बिहार: रोहतास:शिवसागर
संवाद सूत्र सुप्रिया पाल
बिहार से बड़ी खबर आ रही है जिला रोहतास थाना शिवसागर स्थित पटखौलिया गांव से जहा बिजली के तार गिरने से आपस में किए लोग मारपीट ।
बताया जा रहा की ट्रैक्टर की ट्राली में कुटी से ओवरलोड ट्रैक्टर लेकर जाने से बिजली की तार टूटकर गिर गई जिसके कारण ढेर रात तक ट्रांसफार्मर से बिजली काटी गई । इसी को लेकर धनंजय पाठक पिता बबन पाठक ने यह पूछने के लिए गए की बिजली इतनी देर तक क्यों काटी गई है , तभी कृष्णकांत उपाध्याय उर्फ (मंटू) पिता रामपूजन उपाध्याय और उनके दो पुत्र नीरज , धीरज और उनके तीन रिस्तदार ने मिलकर धनंजय के ऊपर निशाना साधकर 8 से 10 गोलियों से फायरिंग की गई लेकिन धनंजय उससे बच निकले फिर उन्हें घेरकर उनपर लाठी डंडों और हथियारों से प्रहार किया गया तब तक ग्रामीणों ने वहा पहुंच गए और शोर किया तो वे लोग भाग निकले फिर मौके पे स्थित ग्रामीणों ने धनंजय के घर वालो को बुलाए फिर उन्हें नजदीकी सदर अस्पताल सासाराम में लेकर गए पर हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे वहा से वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया गया जहा उनकी इलाज चल रही है।
घरवालों और ग्रामीणों का कहना है कि, जब वे अपने नजदीकी थाना शिवसागर गए तो पुलिस अधिकारी उनकी केश न लिखकर अपराधियों का साथ देने लगे । लोगो का कहना हैं कृष्णकांत उपाध्याय पहले भी ऐसे अवैध हथियार रखने और फायरिंग करके गांव में अपना दहशत कायम किया था । ग्रामीणों की शिकायत पे उसे प्रशासन उसे थाना ले गई । लेकिन वो पैसे देकर वहा से छूट गया । इस मामले को लेकर वे लोग SDPO और SP से मामले की सही करवाई के लिए गुहार की है।