पूर्व सैनिक कोविड 19 वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे l
कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार आर डी फौजी ने बताया कि वेटर्न्स ने अपने परिवार के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीन लगवाए l क्राइम रिपोर्टर एवं डिफेंस कार्यक्रम के विशेष रिपोर्टर पत्रकार बी के कुशवाहा इसके प्रेरणा स्रोत रहे सभी को बार बार फोन करके याद दिलाते रहे पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी सेवा सैनिकों के साथ दे रही है जो वेटरंस वैक्सीन नही लगवा पाए वे कृपया शीघ्रतिशीघ वैक्सीन लगवा ले एवं बच्चो भी लगवाए ।
वेक्सीन लगवाने वालो के नाम इस प्रकार से है l
पूर्व सैनिक कोविड 19 वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे l
कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार आर डी फौजी ने बताया कि वेटर्न्स ने अपने परिवार के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीन लगवाए l क्राइम रिपोर्टर एवं डिफेंस कार्यक्रम के विशेष रिपोर्टर पत्रकार बी के कुशवाहा इसके प्रेरणा स्रोत रहे सभी को बार बार फोन करके याद दिलाते रहे पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी सेवा सैनिकों के साथ दे रही है जो वेटरंस वैक्सीन नही लगवा पाए वे कृपया शीघ्रतिशीघ वैक्सीन लगवा ले एवं बच्चो भी लगवाए ।
वेक्सीन लगवाने वालो के नाम इस प्रकार से है lपूर्व सैनिक कोविड 19 वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे l
कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार आर डी फौजी ने बताया कि वेटर्न्स ने अपने परिवार के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीन लगवाए l क्राइम रिपोर्टर एवं डिफेंस कार्यक्रम के विशेष रिपोर्टर पत्रकार बी के कुशवाहा इसके प्रेरणा स्रोत रहे सभी को बार बार फोन करके याद दिलाते रहे पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी सेवा सैनिकों के साथ दे रही है जो वेटरंस वैक्सीन नही लगवा पाए वे कृपया शीघ्रतिशीघ वैक्सीन लगवा ले एवं बच्चो भी लगवाए ।
वेक्सीन लगवाने वालो के नाम इस प्रकार से है l
पूर्व सैनिक कोविड 19 वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे l
कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार आर डी फौजी ने बताया कि वेटर्न्स ने अपने परिवार के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीन लगवाए l क्राइम रिपोर्टर एवं डिफेंस कार्यक्रम के विशेष रिपोर्टर पत्रकार बी के कुशवाहा इसके प्रेरणा स्रोत रहे सभी को बार बार फोन करके याद दिलाते रहे पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी सेवा सैनिकों के साथ दे रही है जो वेटरंस वैक्सीन नही लगवा पाए वे कृपया शीघ्रतिशीघ वैक्सीन लगवा ले एवं बच्चो भी लगवाए ।
वेक्सीन लगवाने वालो के नाम इस प्रकार से है l
पूर्व सैनिकों द्वारा वैक्सीनेशन करवाया गया साथ ही साथ उनके डिपेंडेंट्स ने भी वैक्सीनेशन करवाया विवरण इस प्रकार है सूबेदार मेजर जनक सिंह और उनकी पत्नी आशा देवी, सूबेदार आरडी कुशवाहा एवं उनकी पत्नी,सूबेदार जगदीश और उनकी पत्नी, हवलदार धन सिंह, नायक मातादीन और उनकी पत्नी, नाइक लखनलाल और उनकी पत्नी,सूबेदार पहलाद एवं पत्नी, हवलदार आरके सिंह एवं पत्नी बा दो बच्चे, नायक सूबेदार रमेश चंद एवं उनकी पत्नी सूबेदार मेजर इंद्रपाल एवं पत्नी।
रिपोर्ट-राजेश कुशवाहा
Contact This News Publisher