प्रेस विज्ञप्ति
अस्पतालों की व्यवस्था से युवा छात्र नेता नाराज
– बीएचयू के पूर्व छात्र नेता एवं समाज सेवी यतीन्द्र ने लिया जिला अस्पताल का जायजा
– डाक्टरों से रात्रिकालीन सेवाएं देने की की गुजारिश
मऊ।
जिले के चर्चित युवा यतीन्द्र पति पाण्डेय द्वारा आये दिन लोगों की मदद की जा रही है। इस भयावह महामारी में मंत्री से लेकर विधायक तक कोई घर ने निकलने को तैयार नहीं है वहीं यतीन्द्र कभी जिला अस्पताल पर जाकर मरीजों से मिलते हैं तो कभी किसी गंभीर मरीज का तत्काल इलाज करवाते हैं । परदहां विकास खंड के इमलिया डीह गांव के निवासी यतीन्द्र पिछले कई दिनों से विभिन्न अस्पताओं का चक्कर लगा रहे हैं जहाँ जो भी कमियां दिखती हैं उसे अपने स्तर से ठीक करवाते हैं । जनवरी में यतीन्द्र द्वारा नेपाल जाकर एक गरीब भारतीय कैदी को छुड़ाया गया जो नेपाल की जेल में 4 वर्षों से निर्दोष बंद था उसकी बुज़ुर्ग माँ का भीख माँग कर बुरा हाल हो गया था, ऐसे तमाम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले यतींद्र आज इस खतरनाक कोरोना महामारी के दौर में भी लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं । यतीन्द्र अपने ऐसे कार्यों की वजह से गरीबों व लाचारों की उम्मीद बनते जा रहे हैं ।
हालही में यतीन्द्र को सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल में रात्रि के समय चिकित्सक उपस्थित नही मिल रहे हैं उसके बाद यतीन्द्र जिला अस्पताल पहुचकर डॉक्टर से हाथ जोड़कर विनती की कि आपसी सामंजस्य से कम से कम एक ही डॉक्टर रहें लेकिन रहें ताकि किसी मरीज के इलाज में कोई दिक्कत न आये । ठंड के दिनों अमीरों से मांग कर गरीबों में कम्बल बांटना हो या जर्जर सड़क की मरम्मत करवाना हो यतीन्द्र हमेशा लोगों की सेवा करते रहते हैं ।बीएचयू के पूर्व छात्र नेता रहे यतीन्द्र पति पाण्डेय इस समय पी एच डी कर रहे हैं ।
प्रेषक
यतीन्द्र पति पाण्डेय
पूर्व छात्र नेता
बी एच यू
9044443001