चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव स्थित मटियारा चौक पर वर्षों से जारी भूमि विवाद के बीच मंगलवार की दोपहर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि एक भूखंड को लेकर वर्षो से दो पक्षो में विवाद है ।जिसको लेकर पटना हाई कोर्ट के द्वारा जमीन पर स्टे लगा दिया गया है।जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्ष भूमि पर अपना-अपना दावा प्रस्तुत करते रहते हैं।इसी बात को लेकर गाहे-बगाहे विवाद होता रहता है। इसी कड़ी में दो दिन पूर्व एक पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर कुछ निर्माण कार्य कराया गया था।जिस बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने पर एक दिन पूर्व मारपीट की बात भी लोगो द्वारा कही जा रही है ।इसी बात को लेकर पूरे परिजनों के साथ इस घटना के बारे में पूछताछ के लिए जैसे ही पहुंचा दोनों पक्ष उत्तेजित हो गए।इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा आए लोगों पर पेट्रोल का छिड़काव आरंभ कर दिया।इसी बीच किसी के द्वारा माचिस की तीली भी फेंक दी गई।जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।जिनकी पहचान इंद्रमणि महतो के पुत्र विद्यानंद महतो,धीरज कुमार, अमर महतो,और मुकेश महतो शामिल है। जिसमें विद्यानंद महतो की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है ।जिसे पहले अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।जिसमें एक पक्ष के बैजू साह के पुत्र अर्जुन साह ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके कपड़े के दुकान पर पांच से छः की संख्या में लोग पहुंचकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी ।जिसके बाद वही आग उन लोगों के हाथों पर लग गई।जिसके बाद सभी भागने लगे इस दरम्यान उनके दुकान के गले से 46 हजार कैश व सोना का चैन आदि लूट लेने का आरोप लगाया है।वहीं दूसरे पक्ष के पेट्रोल से आग लगने के कारण जख्मीयों में इंद्रजीत महतो के 35 वर्षीय पुत्र विद्यानंद महतो, मुकेश महतो ,धीरज कुमार 38 वर्ष, भीष्म कुमार 23 वर्ष को भी आरोपी किया है।जिसको परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पूजा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के अर्जुन कुमार अपने दुकान में लगी आग को बुझाने के क्रम में जख्मी बताए गए हैं। वही विद्यानंद महतो के भाइयों ने बताया कि एक
दिन पूर्व ही विद्यानंद महतो के साथ मारपीट की गई थी ।जिसके बारे में सभी पूछने गए थे कि अचानक अर्जुन कुमार के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया ।जब तक कुछ समझ पाते तब तक तीन भाई आंशिक रूप से झुलस गए।इस बाबत विद्यानंद महतो के परिजनों ने बताया कि अगर सीसीटीवी के सभी फुटेज को खंगाला जाए तो घटना की पूरी स्क्रिप्ट सामने हो जाएगी व दोषी भी सामने होगा ।इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार शर्मा का ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदर इंस्पेक्टर कुमार बृजेश घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं