कासगंज l मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने गुरूवार को गंजडुण्डवारा पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया निर्देश दिये कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना कार्य में तेजी लाई जाये जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की समुचित सुविधा उपलब्ध हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशाओं को बुलवाकर गांव वार वैक्सीनेशन के लिये लोगों को प्रेरित करने तथा अब तक वैक्सीनेशन कराने की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घर घर जाकर देखें और लक्षणयुक्त व्यक्तियों की कोराना जांच अवश्य करायें। होम आइसोलेट व्यक्तियों को तत्काल दवाओं की किट उपलब्ध करा दें। अपने अपने गोव को कोरोना संक्रमण मुक्त करने में आशा कार्यकत्रियां पूरी लगन के साथ कार्य करें। अन्य प्रांत से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी नजर रखें और उनकी सूची बनाकर जांच अवश्य कराई जाये l