चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि : किसानों को दुलार करते तो गलतियों पर डांटने में भी गुरेज नहीं करते चौधरी साहब
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई ।
चौधरी चरण सिंह ने ज्यादा पैसे खर्च करने पर किसानों को लगाई थी फटकार।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हमदर्द थे। जात-पात में विश्वास नहीं रखते
झांसी जनपद में आज बेतवा भवन में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई किसानों के सच्चे हमदर्द थे। जात-पात में विश्वास नहीं रखते थे। किसानों की जमीनी हकीकत से पूरी तरह से वाकिफ रहते थे। यही वजह थी कि किसानों के लिए पूरे मनोयोग से काम व दुलार करते तो गलतियों पर डांटने में भी गुरेज नहीं करते थे। जिले के खेड़ीकरमू गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी शक्ति सिंह अपने साथियों के साथ जब दिल्ली उनसे मिलने पहुंचे तो चौधरी साहब ने उन्हें खूब डांट लगाई। बोले कि जब पांच पैसे के पोस्टकार्ड भेजकर तुम्हारी समस्या हल हो सकती थी, तो तुम 120 रुपये खर्च कर दिल्ली क्यों आए।
अशोक कुमार निरंजन प्रदेश सचिव राष्ट्रीय लोक दल एवं पूर्व उपाध्यक्ष बंधु झांसी ने बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों के साथ हैं और उन्होंने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भी एलान किया। चौधरी चरण सिंह बेतबा भवन झांसी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष नीरज पटेल झांसी, राकेश कुशवाहा जिला महासचिव झांसी, रामहेत कुशवाहा, ठाकुर दास अहिरवार, सुरेंद्र पाल, नीरज यादव, शिशुपाल पटेल, थान सिंह, भगवतशरण नामदेव ,जितेंद्र नामदेव जय शंकर यादव आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-राजेश कुशवाहा
Contact This News Publisher