जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बे के गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान अमांपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशीष कुमार की देख रेख एवं विनय प्रताप सोलंकी के सहयोग में केम्प लगाकर 50 लोगों का टीकाकरण कराया। कस्बे में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को धार देने के लिए अब शिविर आरंभ कर दिए गए है। कस्बे में लोगों का सहयोग टीकाकरण के लिए लिया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में शनिवार को प्रभारी चिकित्सक डॉ अशीष कुमार ने अपनी टीम के साथ 50 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया। सुबह 8 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अभियान मे लोगों ने तत्परता दिखाई और कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों को 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया। डॉ अशीष कुमार ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर, कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। टीकाकरण के माध्यम से ही कोरोना के तेजी से बढ़ रहे खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। इस दौरान डॉ अशीष कुमार, चेयरमैन चांद अली खान, पर्यवेक्षक डॉ गौरव तोमर, विनय सोलंकी, ब्रिजेश वर्मा, प्रियंका कुमारी गोयल, डाॅ सजय यादव, मीना चौहान, पुष्पेद वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, हनी गर्ग सभासद, डाॅ जयप्रकाश वर्मा, बबलू यादव सभासद, ओमकार वर्मा, शशी प्रभा, निहारिका शर्मा आदि मौजूद रहे।
Contact This News Publisher