सेना अधिकारी बनने पर कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान एवम् समाज ने दी शुभकामनाएंl
कुशवाहा समाज के होनहार नव युवक अशोक कुमार कुशवाहा की सेना में लेफ्टिनेंट के पद परकुशवाहा समाज के होनहार नव युवक अशोक कुमार कुशवाहा की सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती— अशोक कुमार कुशवाहा पुत्र श्री राजकुमार कुशवाहा , ग्राम तेदौल, थाना बरुआसागर, वर्तमान निवास, विकास नगर, निकट पीएसी बटालियन, राजगढ़, झांसी की तैनाती सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है जिनकी पास आउट परेड आज दिनांक 29 मई 2021 , अफसर ट्रेनिंग एकेडमी मद्रास से हुई है जोकि हमारे कुशवाहा समाज के लिए गौरव की बात है। अशोक कुमार की शिक्षा मॉडर्न पब्लिक स्कूल झांसी से हाई स्कूल, क्राइस्ट द किंग स्कूल झांसी से इंटरमीडिएट तथा बिपिन बिहारी कॉलेज झांसी से बीएससी की हुई है इनके पास एनसीसी सी प्लस का सर्टिफिकेट भी था। इसके साथ उन्होंने मुखर्जी नगर, दिल्ली में कोचिंग भी की थी । इनका लगातार अपनी लगन व निष्ठा के साथ तैयारी करते रहने के उपरांत, जनवरी 2020 में भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। इनके पिता राजकुमार कुशवाहा पुत्र श्री बहोरन कुशवाहा ग्रामीण पृष्ठभूमि मे किसान के बेटे होने के बावजूद मेहनत निष्ठा से तैयारी कर वर्ष 1994 में पीएसी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए और मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वर्ष 2013 में सब इंस्पेक्टर, उत्तर प्रदेश पुलिस की रैंकर परीक्षा उत्तीर्ण किए। जोकि वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के पद पर जनपद मेरठ में तैनात हैं। इनकी माता श्रीमती रामदेवी कुशवाहा जोकि ग्रहणी है, जिनके लगातार उत्साहवर्धन व पिता से प्रेरणा लेकर अशोक कुमार कुशवाहा के द्वारा यह मुकाम हासिल किया गया है ।यदि पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ कोई काम किया जाए तो कोई भी काम असंभव नहीं है। अशोक कुमार कुशवाहा के चयन पर कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान झांसी के अध्यक्ष आर डी कुशवाहा , उपाध्यक्ष जनक सिंह एवं सैनिक संस्थान के समस्त सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी है और कहा कि सभी नव युवकों को इसी तरह चयन होने के लिए पूरी निष्ठा एवं लगन से मेहनत करने की जरूरत है।
तैनाती— अशोक कुमार कुशवाहा पुत्र श्री राजकुमार कुशवाहा , ग्राम तेदौल, थाना बरुआसागर, वर्तमान निवास, विकास नगर, निकट पीएसी बटालियन, राजगढ़, झांसी की तैनाती सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है जिनकी पास आउट परेड आज दिनांक 29 मई 2021 , अफसर ट्रेनिंग एकेडमी मद्रास से हुई है जोकि हमारे कुशवाहा समाज के लिए गौरव की बात है। अशोक कुमार की शिक्षा मॉडर्न पब्लिक स्कूल झांसी से हाई स्कूल, क्राइस्ट द किंग स्कूल झांसी से इंटरमीडिएट तथा बिपिन बिहारी कॉलेज झांसी से बीएससी की हुई है इनके पास एनसीसी सी प्लस का सर्टिफिकेट भी था। इसके साथ उन्होंने मुखर्जी नगर, दिल्ली में कोचिंग भी की थी । इनका लगातार अपनी लगन व निष्ठा के साथ तैयारी करते रहने के उपरांत, जनवरी 2020 में भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। इनके पिता राजकुमार कुशवाहा पुत्र श्री बहोरन कुशवाहा ग्रामीण पृष्ठभूमि मे किसान के बेटे होने के बावजूद मेहनत निष्ठा से तैयारी कर वर्ष 1994 में पीएसी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए और मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वर्ष 2013 में सब इंस्पेक्टर, उत्तर प्रदेश पुलिस की रैंकर परीक्षा उत्तीर्ण किए। जोकि वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के पद पर जनपद मेरठ में तैनात हैं। इनकी माता श्रीमती रामदेवी कुशवाहा जोकि ग्रहणी है, जिनके लगातार उत्साहवर्धन व पिता से प्रेरणा लेकर अशोक कुमार कुशवाहा के द्वारा यह मुकाम हासिल किया गया है ।यदि पूर्ण ईमानदारी निष्ठा के साथ कोई काम किया जाए तो कोई भी काम असंभव नहीं है l