डाला/सोनभद्र । 28.01.2021 से 03.02 2021 एक सप्ताह अल्ट्राटेक सीमेन्ट डाला लिमिटेड में सड़क सुरक्षा सप्ताह बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा। सड़क सुरक्षा सप्ताह में उपस्थित विशिस्ट अतिथि सीओं सिटी राज कुमार त्रिपाठी, मुख्य अतिथि यूनिट हेड राहुल सहगल , डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।अल्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट लिमिटेड ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक के अंतर्गत सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा के रुप में आज इकाई प्रमुख की उस्थिति में 28 जनवरी से 03 फरवरी तक चलाई जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का कर्यक्रम आयोजित की गई जिसमें जगदीश तिवारी , थलराज सिंह ,सेप्टि हेड मनोरंजन महापात्रा , ने अपने ट्रांसपोर्ट साथियों के साथ 32 वें सुरक्षा सप्ताह मनाया।अक्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट के थलराज सिंह ने विशिस्ट अतिथि व मुख्य अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया । महापात्र ने यूनिट हेड का स्वागत किया। वहीं दीप प्रज्वलित कर सपथ लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हर वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते है ।अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना। सड़क का उपयोग करते है उन सभी को पालन करना चाहिए । पूरे हफ्ते में अलग- अलग दिन अलग तरीकों से पालन के नियम होंगे । हम सभी अपने कैम्पस में आये सभी प्रकार के गाड़ियों को निर्देशित करते है । क्षेत्राधिकारी सिटी आर के त्रिपाठी ने बताया कि नियमों का पालन करने का काम हम सभी को करना है गाड़ी चलाते समय नियमों का नजर अंदाज न करें इसका निर्देश सभी को पालन करना चाहिए। सुरक्षा तभी सम्भव है जब हम सभी पालन करने का काम करेंगे । यातायात सड़क सुतक्षा अभियान केवल एक सप्ताह के लिए नहीं है हमें 365 दिन पालन करना होगा तभी जीवन को बचा सकते है ।इस कर्यक्रम के दौरान ए आर टी ओ पीएस राय, ट्रैफिक इंपेक्टर बागिस बिक्रम सिंह, रोड इंस्पेक्टर आलोक यादव, व अल्ट्राटेक के जगदीश तिवारी, मनोरंजन महापात्रा, थलराज सिंह, संचालन कर रहे जितेश सैनी, ड्राइवर , ट्रांसपोर्टर , मौजूद रहें। अच्छे चालक व ट्रांपोर्टोर को यूनिट हेड व अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।
Contact This News Publisher