बिलासपुर 07 जून 2021/बिलासपुर नगर समस्त क्षेत्रों जिसमे वर्षा ऋतु के पानी निकासी की समस्या उत्पन्न होती है एवं अरपा नदी में आने वाली सम्भावित बाढ़ से उत्पन होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुये बाढ़ नियंत्रण कक्ष नगर निगम कार्यालय विकास भवन में गठित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-471224 है। नगर निगम के बाढ़ नियंत्रण तथा आपदा प्रबंधक के क्रियान्वयन हेतु अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 93019-53210 है एवं श्री कांति अशोक कुमार, जिनका मोबाईल नंबर 8319993167, श्री राजकुमार मिश्रा मो.नं. 9993596510 तथा कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी मो.नं. 9993596615 को संयुक्त रूप से सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मानसून सत्र में बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु भवनों में रहने की व्यवस्था का चयन किया गया है इस हेतु भी दायित्व सौंपे गए है।
शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्थान या भवन जिसमें विपदा के समय पीड़ित जनता को सुरक्षा दृष्टि से रखने के लिए जोन कमिश्नर श्री रमेश पाण्डेय, जोन क्रं. 1 को वार्ड क्र. 2 मिनीमाता सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्र. 4 सतनाम भवन अमेरी, पंचायत भवन घुरू एवं वार्ड क्र. 13 पटेल समाज सामुदायिक भवन मंगला का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर, जोन क्र. 2 श्री प्रवेश कश्यप को सामुदायिक भवन यदुनंदन नगर तिफरा, सांस्कृतिक भवन सिरगिट्टी, यादव नगर सामुदायिक भवन तिफरा एवं शासकीय हाई स्कूल परसदा का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर, जोन क्रं. 3 श्री प्रवीण शुक्ला को कुदुदण्ड प्राथमिक शाला, राम मंदिर तिलक नगर, प्राथमिक शाला, राजीव गांधी चैक एवं नर्मदा नगर सामुदायिक भवन का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर, जोन क्रं. 4 श्री आर.एस. चैहान को त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार, रैन बसेरा भवन, व्यापार विहार, तारबाहर स्कूल, भारतीय नगर, सामुदायिक भवन एवं तालापारा स्कूल का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जोन कमिश्नर, जोन क्रं. 5 श्री डी.के.शर्मा को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, गोवर्धनलाल गुप्ता सामुदायिक भवन, अग्रसेन भवन, मसानगंज एवं राष्ट्रीय बाल मंदिर, नवभारत प्रेस के पास का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर, जोन क्र. 6 के लिए तोरवा स्कूल, गुजराती समाज भवन टिकरापारा, डी.पी.विप्र महाविद्यालय एवं देवरीखुर्द सामदुायिक भवन का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिशनर, जोन क्र. 8 श्री प्रवीण शर्मा को शनि मंदिर के पास सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर, बहतराई स्टेडियम का दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर, जोन क्र. 8 श्रीमती विभा सिंह को पं. रामदुलारे प्राथमिक शाला, मुक्तिधाम के पास, नूतन कन्या शाला, नूतन चैक, सरकंडा, सामुदायिक भवन कोनी, पूर्व ग्राम पंचायत भवन बिरकोना का दायित्व सौंपा गया है।
मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के ठहरने वाले भवनों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के लिए कार्यपालन अभियंता श्री सुब्रत कर को उपरोक्त भवनों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के साथ पेट्रोमेक्स एवं इंफ्लाटेबल टावर लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के ठहरने वाले भवनों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कार्यपालन अभियंता श्री अजय श्रीवासन को उपरोक्त भवनों में एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनयुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कहा गया है। मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एवं बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के ठहरने वाले भवनों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओंकार शर्मा को उपरोक्त भवनों में एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाली एवं नालों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था तथा दवाईयों को छिड़काव, कुआं, हेण्डपंप आदि में ब्लीचिंग पाउडर आदि व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव हेतु तैराक, गोताखोरों एवं फायर बिग्रेड के कर्मचारियों की सतत् तैयारी के लिए कार्यपालन अभियंता एवं प्रभारी संजयतरण पुष्कर को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों के बचाव हेतु संजय तरण पुष्कर के तैराक प्रशिक्षकों को पूरी व्यवस्था के साथ तैयार रखे एवं फायर बिग्रेड विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उनके कर्मचारियों को पूरे साजों समान के साथ 24 घंटे तैयार रखना सुनिश्चित करेंगे।
वर्षा ऋतु में सीवरेज, अमृत मिशन परियोजना के तहत् बनाए गए सड़कों के धसने की स्थिति में तत्काल सड़कों का मरम्मत कार्य कराने हेतु निम्नानुसार दल का गठन किया गया है। गठित दल तत्काल ऐसे सड़कों का प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य करायेंगे।
कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.पंचायती मो.नं. 9993596535, कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश बरूआ मो.नं. 9993596521, उप अभियंता श्री रमनदीप सिंह मो.नं. 9893508114, उप अभियंता श्री विकास पात्रे मो.नं. 8269357465 है।