महराजगंज – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अर्चना द्वारा धनेवा धनेई स्थित लो0 नि0 वि0 , महराजगंज के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई किया गया । जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक / आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनसुनवाई / समीक्षा में कुल 02 मामले आये जो थाना निचलौल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शितलापुर , लेदी फार्म व थाना कोतवाली सदर के अन्तर्गत ग्राम मुण्डेरा कला , बौलिया राजा का रहा । मा0 सदस्य द्वारा मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का भी आदेश दिया गया । जनसुनवाई के पश्चात् मा0 सदस्य द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनोज कुमार ग्राम – गौनरिया बाबू , चन्द्रभान विश्वकर्मा ग्राम – चैनपुर , ऋषिदेव साहनी ग्राम – चेहरी , कृष्णचन्द्र वर्मा ग्राम – गौनरिया राजा एवं अर्जनु मौर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य कटहरा को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला प्रोवेशन विभाग के बाल संरक्षण अधिकरी मो0 जक्की , काउंसलर प्रियंका सिंह , भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री प्रियंका त्रिपाठी उपस्थित रही । इससे पूर्व मा0 सदस्य द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर महिला अस्पताल के कोविड -19 वार्ड का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की गयी तथा साफ – सफाई का विधिवत निरीक्षण किया गया । उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्था एवं साफ सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0 के0 राय , जिला प्रोवेशन विभाग के बाल संरक्षण अधिकरी मो0 जक्की , काउंसलर प्रियंका सिंह , महिला थानाध्यक्ष कंचन राय , भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री प्रियंका त्रिपाठी सहित हास्पीटल के डाक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Contact This News Publisher