लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.06.2021 को थाना निघासन पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम सोतिया नाला से 50 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 08 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 02 अभियुक्तों 1.महेश पुत्र ब्रह्मादीन 2.हरिराम पुत्र भगवानदीन निवासीगण ग्राम मटैहिया थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना निघासन पर भारतीय दंड संहिता एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटों में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 300 लीटर अवैध कच्ची शराब, 07 अवैध शराब भट्ठी बरामद एवं शराब बनाने उपकरण बरामद कर 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 11 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही मौके पर लगभग 1900 लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।
उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.06.2021 से 11.06.2021 तक जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 3600 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 78 अवैध शराब भट्ठी बरामद कर 181 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 177 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। साथ ही मौके पर लगभग 31000 लीटर लहन भी नष्ट किया गया है। आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही निरन्तर प्रचलित रहेगी।