महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम थरौली बुजुर्ग के नवागत तेज तर्रार युवा ग्राम प्रधान बदरुद्दीन ने जब से ग्राम प्रधान पद का शपथ ग्रहण किए हैं तब से गांव के विकास के लिए कुछ ना कुछ है ग्राम वासियों को बैठाकर चर्चा करते रहते हैं एवं आए दिन गांव में आधे अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं गांव की समस्या को अपनी समस्या बताते हैं ग्राम प्रधान और तत्काल निवारण करने का हर संभव प्रयास भी करते हैं। आए दिन हो रही बरसात से थरौली बुजुर्ग में अभी हाल ही में एक सड़क निर्माण हुआ है और उस सड़क में कुछ कमी रह जाने के कारण क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ग्राम प्रधान बदरुद्दीन ने पूरे गांव का सर्वे किया हो रही तेजी से बरसात को देखते हुए एवं कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को देखते हुए अपने गांव का स्वच्छता कराया और गांव में दवा का छिड़काव भी कराया और टूटी-फूटी सड़कों को कमियों को तत्काल उस समस्या का समाधान भी कराया ग्राम प्रधान बदरुद्दीन के इस कार्यों से ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ने सराहना करते हुए ढेरों शुभकामनाएं भी दिया उन्होंने अपने गांव की नालियों को सहयोगीयों के साथ मिलकर सफाई करवाया। ग्राम प्रधान ने कहा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के मिशन को कथा संभव पूरा कराने का प्रयास करूंगा और करता रहूंगा। और अपने ग्राम वासियों स्वच्छता के प्रति कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए और बिना मुझे बाहर नागु में जरूरत थी बाहर जाए अपील भी किया।
इस संबंध में ग्राम प्रधान बदरुद्दीन ने बताया कि हम अपने गांव का आए दिन निरीक्षण करते रहते हैं और अपने ग्राम वासियों से निरीक्षण कर चर्चा भी करते हैं जो भी अमित कार्य अपूर्ण लगता है या ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों की समस्या दिखाई देती है उसे में यथासंभव गांव के विकास के हित में पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहूंगा मैं अपने ग्राम सभाओं के प्रत्येक जरूरतमंदों को सरकार की सारी योजनाओं को भी पहुंचाने का कार्य करूंगा।
Contact This News Publisher