झांसी मऊ रानीपुर नगर के मुहल्ला साबुन ग्राम निवासी अमन अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत 13 जून की रात करीब 9 बजे मेरे चाचा मुकेश अग्रवाल अपने घर के चबूतरे पर बैठकर पड़ोस में रह रहे स्वदेश उर्फ मनचल से बात कर रहे थे कुछ देर बाद दीपेश सेठिया अपनी कार से आया व कार में बैठा मुहल्ला कुरेंचा नाका निवासी अखिलेश विश्वकर्मा निकल कर आया और बह बोला कि यह गाड़ी किसकी खड़ी है इसे हटाओ इस पर दोनो गालीगलौच करने लगे शोर सुनकर मेरे पिता अशोक अग्रवाल पुत्र बिष्णु दयाल बाहर आ गए उसी समय दीपेश सेठिया के अन्य भाई राकेश, विनोद,मनीष,मनोज कल्लू उर्फ संजीव सेठिया आदि आ गए व दीपेश व राकेश ने फायर झोक दिया जो उस से निकली गोली बगल से निकल गई जिससे अफरा तफरी मच गई सभी बीच बचाव करने लगे तो उसी समय उपरोक्त सभी ने मिलकर फायरिंग शुरू कर दी जिससे मुकेश व अशोक को कई गोलियां लगी।दिए गए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की जिस पर कोतवाली मऊ रानीपुर पुलिस ने दीपेश,विनोद,राकेश, मनीष, मनोज,कल्लू उर्फ संजीव सेठिया व कुरेंचा नाका निवासी अखिलेश विश्वकर्मा व शुभम ताम्रकार निवासी अज्ञात के खिलाफ धारा 147,48,49,307,504,व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है वही झांसी से एस ओ जी की टीम भी जगह जगह दबिश दे रही है
Contact This News Publisher