पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के जयंती पर रिलीज की गई फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त सुपर हिट हो गई है इस फिल्म को आर्यखंड टीवी के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया और फिल्म के रिलीज होते ही लोगों ने फिल्म को इतना प्यार दिया कि आर्यखंड टीवी का का सर्वर क्रैश होते होते बच गया आर्यखंड टीवी के इंजीनियरों ने क्रैश होने से बचा लिया इस फिल्म को नेपाल व मॉरीशस के टीवी चैनलों पर भी रिलीज किया गया और वहां भी लोगों के द्वारा बहुत प्यार दिया गया जब हमने फिल्म के निर्माता तेजपाल सिंह धामा से बात की तब उन्होंने बताया कि यह पूर्णत स्वदेशी ओटीटी चैनल है और हम इसमें अपने भारत देश के स्वर्णिम इतिहास को लेकर अच्छी-अच्छी फिल्में लोगों को दिखाते रहेंगे इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सावन वर्मा के निर्देशन की तारीफ कि निर्माता तेजपाल सिंह धामा ने और कहा कि उन्होंने बहुत ही शानदार निर्देशन किया है इसके अलावा फिल्म के डायलॉग राइटर कृष्णपाल भारत ने बहुत ही शानदार डायलॉग लिखे हैं और इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे ने चंद्रशेखर आजाद के किरदार को जीवंत किया है फिल्म में राम प्रसाद बिस्मिल के पिता का किरदार बॉलीवुड एक्टर प्रताप वर्मा जी ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है उनके अलावा आयुष शर्मा ने राम प्रसाद बिस्मिल के किरदार को जीवित कर दिया है इनके अलावा कपिल डांगी ने अशफाक उल्ला खां कपिल सोलंकी ने राजेंद्र लाहिड़ी व कृष्णपाल भारत ने रोशन सिंह के किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है इस फिल्म की सफलता पर फिल्म के सभी कलाकार बहुत खुश हैं . फिल्म रिलीज होने के 1 सप्ताह के बाद फिल्म को देखने वालों की संख्या रोज बढ़ते जा रही है और इसे लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोग बहुत उत्साहित हैं फिल्म को नेपाल व मॉरीशस के लोगों ने भी बहुत पसंद किया है फिल्म में दिखाया नहीं इस फिल्म में अखिलेश के अलावा आयुष शर्मा कपिल डांगी कपिल सिंह सोलंकी कृष्णपाल भारत प्रताप वर्मा गायत्री पांडे सुचित्रा सिंह धर्मेंद्र बच्चन अनुभव आर्य उज्जवल सागर आर्य उमेश शर्मा अजय शर्मा हरवीर धामा सर्वेश नैन अनिरुद्ध गौर लोकेश शर्मा पुनीत शर्मा मनोज जैन प्रेम शंकर हिमांशु चौधरी जावेद सईद राधिका चौहान तमन्ना आर्य राहुल दांगी राजवीर डांगी राकेश अंतिल मंगल सिंह धर्मवीर नैन अविष्कार आदि बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में भूमिका निभाई है
Contact This News Publisher