लखीमपुर खीरी। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय व अंबरीश सिंह ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से शुरुआत में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 38 लाभार्थियों को कुल 1.75 करोड़ धनराशि के स्वीकृत पत्र वितरित हुए। इन सभी लाभार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से योजना के तहत अनुमन्य धनराशि अंतरित की गई। डीएम ने बताया कि सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। किसी कृषक की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई होने पर उनके आश्रितों को इस योजना में कुल पांच लाख की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। यदि उनके आश्रितों को अन्य योजना का लाभ दिया गया है, तो इस अनुमन्य धनराशि में से प्राप्त धनराशि को घटाते हुए शेष धनराशि इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना के समय मृतक हुए किसान के आश्रितों को दी जाएगी।
दिशा की बैठक से शुरुआत में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय व अंबरीश सिंह ने जिले के उन 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियों की देखरेख में गांव के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने पर सम्मानित किया।
ब्लॉक पलिया के ग्राम रानीनगर की प्रधान बदामी देवी, ब्लाक बिजुआ के ग्राम नौसरजोगी के प्रधान शिवकुमार, ब्लाक निघासन के ग्राम खैराहनी के प्रधान संतोष कुमार, ग्राम बोधियाकला के प्रधान मकसूद अली, ब्लॉक मोहम्मदी के ग्राम केहुआ के प्रधान अपना देवी, ग्राम सिसौरा निकूमपुर के प्रधान सरोज कुमार, ग्राम जैती के प्रधान नरेंद्र कुमार, मियांपुर के प्रधान निकुम कुमार डाली, ब्लाक कुंभी के ग्राम जमैयतपुर के प्रधान महेंद्र कुमार, ग्राम घुमराडीह की प्रधान सुची सिंह प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।