श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज की महती प्रेरणा से क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे व श्री गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना फरेंदा के कुशल नेतृत्व में थानाआज दिनांक 20-6-2021 रविवार को नवगठित पुलिस परामर्श समिति के द्वारा सर्किल के सभी थानों के पति पत्नी व अन्य पारिवारिक विवादों के तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया पुलिस परामर्श समिति में डॉ ज्योति सिंह प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर व बलराम मिश्रा सेवानिवृत्त निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस व सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ,एसआई अनघ कुमार के द्वारा वर्षों से लंबित पति पत्नी व अन्य पारिवारिक विवादों का आपसी परामर्श से निस्तारण किया गया। ग्राम उदयपुर थाना फरेंदा के पिंटू व उनकी पत्नी लक्ष्मणा में समझौता कराकर घर रवाना किया गया तथा ग्राम पोखर भिंडा की मोनिका व उनके पति गोपाल जायसवाल ग्राम धरमवीर कला भवन थाना कोल्हुई के राजेंद्र व घोषवा कला की नूरजहां और उनके पति रहमत अली के बीच विवाद को हल करके एक साथ रवाना किया गया। क्षेत्राधिकारी फरेंदा द्वारा महिलाओं के साथ आए बच्चों को मिठाई खिलाया गया तथा पति पत्नी के विवाद को हल करके आपस में एक दूसरे को फूल माला डालकर खुशी-खुशी घर को रवाना किया गया । पुलिस परामर्श केंद्र महाराजगंज में स्थित होने के कारण थाना बृजमनगंज, कोल्हुई,पुरंदरपुर,फरेंदा के लोगों को काफी दूर चलकर जाना पड़ता था अतः श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की प्रेरणा से थाना फरेंदा में प्रत्येक रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रत्येक रविवार को पुलिस परामर्श समिति द्वारा पति पत्नी एवं अन्य पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया जाएगा ताकि लोगों का समय व धन बचाया जा सके तथा ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके
Contact This News Publisher