भारतीय जनता पार्टी “सेवा ही संगठन”
कार्यक्रम के निमित्त जिले भर में भिन्न भिन्न प्रकार के सेवा कार्य किये जा रहे है,इसी के अंतर्गत जिले भर में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
आज दिनाँक 21 जून 2021 को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा विधायकगण व वरिष्ठ पदाधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मौजूद रहे।इसी के निमित्त जिला उपाध्यक्ष व वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के जिला संयोजक तुलाराम लोधी बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत के साथ प्राथमिक विद्यालय ज्योरह कल्याणपुर व सामुदायिक केंद्र-बरखेड़ा के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायकगणों व पदाधिकारियों से बातचीत में वैक्सीनेशन कराने आये लोग उत्साहित दिखे और जीवनदायी कोविड टीके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
बरखेड़ा सामुदायिक केंद्र पर मौजूद जनसमुदाय ने स्थानीय विधायक से अपने गांव अपने क्षेत्र में वैक्सीन जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयं का योगदान देने का वायदा किया।
वैक्सीन जागरूकता अभियान के संयोजक तुलाराम लोधी ने बताया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से पूरे देश मे केंद्र की मोदी सरकार 18+ मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रही है,कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी सरकार जीवनदायी टीके को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य लेकर दिसम्बर तक पूरे भारत को टीकायुक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है,उत्तर प्रदेश में पूरे देश के किसी भी राज्य की अपेक्षा तेजी से वैक्सीनेशन अभियान जारी है,जल्द ही जीवनरक्षक टीका सभी तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ता जागरूकता अभियान चला रहे है,जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे है।
Contact This News Publisher