उत्तर प्रदेश के पर्यटन , संस्कृति , धर्मार्थ कार्य एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लहंगपुरा वार्ड में मिनी ट्यूबवेल के अधिष्ठापन हेतु शिलान्यास किया । विगत कई वर्षों से पेयजल की किल्लत को झेल रहे स्थानीय जनता की समस्या को दूर करने हेतु मंत्री जी ने मिनी ट्यूबवेल की आधारशिला रखी जिससे क्षेत्र के 300 घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगी । उक्त ट्यूबवेल की लागत राशि लगभग ₹28.87 लाख रुपए हैं । जिसका वहन पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत किया गया । इसके बाद मंत्री जी ने क्षेत्रीय जनता से बात की और कुछ अन्य समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव , वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी , मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी गण एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।
Contact This News Publisher