- बेतियाहाता थाना क्षेत्र कैण्ट में हुई लूट की घटना से सम्बंधित चार नफर लूटेरे गिरफ्तार व नगदी बरामद
दिनांक 12.06.2021 को थाना कैण्ट अंतर्गत बेतियाहाता स्थित लाइफ डायग्नोस्टिक सेन्टर के चिकित्सक के साथ हुई अज्ञात बदमाशो द्वारा की गयी लूट की घटना के अनावरण व अपराधियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के नेतृत्व में सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस व अपराध शाखा की टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में कैण्ट पुलिस व अपराध शाखा टीम द्वारा आज दिनांक 25.06.2021 को उक्त लूट की घटना में शामिल चार लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 लाख 94 हजार लूट के रुपये , घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल असलहा व कारतूस बरामद किया गया ।
घटना क्रमः-
दिनांक 12.06.2021 को लाइफ डायग्नोस्टिक सेन्टर स्थित बेतियाहाता के डायरेक्टर विजय गोयल से अज्ञात बदमाशो द्वारा पैथालॉजी से शाम के समय रुपये घर ले जाते समय असलहा सटाकर 4.5 लाख रुपये लूट लिया गया था । घटना के अनावरण के क्रम में जानकारी हुई कि अनूप गौड पैथोलाजी में ब्लड सैम्पल कलेक्शन काम करता था । जो जनपद के कई पैथालोजी में काम किया है जो घर घर जाकर ब्लड का सैम्पल लेता था । तथा कोरोना काल में लाइफ पैथोलाजी बेतियाहाता मे काम किया था । अधिक पैसा लेने की शिकायत मिलने के कारण पैथालॉजी के मालिक द्वारा अनूप गौड़ को पैथालॉजी से हटा दिया गया था । लाइफ पैथोलाजी मे काम करने के दौरान अनूप गौड़ को पैथालॉजी के लगभग 20-25 लाख रु0 प्रतिदिन की आमदनी होने की बात की जानकारी हुई थी । अनूप गौड़ अपने परिचित दीपू मोदनवाल के कहने पर अनूप ने इन्दिरानगर गोरखपुर में अपने किराये के कमरे में कन्हैया मद्देशिया को रख लिया था । अनूप गौड़ ने लाइफ पैथोलाजी की 20-25 लाख प्रतिदिन की इनकम की बात कन्हैया को बताई और लूट की घटना कारित करने की योजना के तहत अनूप ने लाइफ पैथोलाजी के कर्मचारी सनातन की चुपके से शिनाख्त कराई क्योंकि सनातन प्रतिदिन पैथोलाजी के रूपयों को डाक्टर के घर पहुचाते थे । सनातन के आने व जाने की रेकी के पश्चात कन्हैया सिद्धार्थनगर जाकर सागर गौंड व अशोक शर्मा से उक्त बात को शेयर कर दिनांक 06/06/2021 से लगातार दिनांक 12.06.2021 के पूर्व तक रेकी व प्रयास किया गया । किन्तु सफलता नही मिली व सफलता न मिलने के कारण शोहरतगढ सिद्धार्थनगर वापस चले गये । पुनः दिनांक 12/06/2021 को ऐवेन्जर मोटरसाइकिल से अशोक शर्मा , सागर गौंड व अनुप गौंड बेतियाहाता लाइफ पैथोलाजी पर आये और अशोक शर्मा व अनुप गौंड ऐवेन्जर मोटरसाइकिल पर बैठकर रेकी करने लगे एवं सागर गौंड ने लाइफ पैथोलाजी के डायरेक्टर द्वारा ले जा रहे रुपयों की लुटने के उद्येश्य से असलहा सटाकर , रुपये से भरा थैला छीनकर ऐवेन्जर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर भाग गये । यह सम्पूर्ण घटना अनुप गौंड ,दीपू , कन्हैया ,सागर गौंड व अमन अग्रहरी द्वारा मिलकर ,तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम गया था।
गिरफ्तारी/बरामदगी/अपराधिक इतिहास-
1. अमन अग्रहरी पुत्र स्व0 कन्हैया लाल अग्रहरी निवासी गड़ाकुल चौराहा थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर / बरामदगी – 50,000/- रु0 नकद
मु0अ0सं0 340/21 धारा 394/411/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. दीपू मोदनवाल पुत्र गोपाल निवासी गड़ाकुल चौराहा थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर / बरामदगी – 24000/- रु 0 नकद ,सफेद हेलमेट व बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP 55 V 3006
मु0अ0सं0 340/21 धारा 394/411/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. अनुप गौंड पुत्र नन्दलाल गौंड निवासी जगमोहन थाना जोगिंया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर / बरामदगी – 75000/- रु0 नकद
मु0अ0सं0 340/21 धारा 394/411/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. सागर गौंड पुत्र जगदीश गौंड निवासी वार्ड नं0-05 सोरहिया कस्बा शोहरतगढ थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर / बरामदगी – 45000/- रु0 नकद व एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिंदा कारतुस .315 बोर
मु0अ0सं0 340/21 धारा 394/411/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 372/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान /समय
वी पार्क के पास गोल्फ कोर्स रोड / दिनांक 25.06.2021 समय-करीब 03.10 बजे
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. वरिष्ठ उ0नि0 प्रविन्द्र कुमार राय थाना कैण्ट गोरखपुर
3. उ0नि0 शेष कुमार शर्मा प्रभारी चौकी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट गोरखपुर
4. उ0नि0 इत्यानन्द पाण्डेय प्रभारी चौकी जटेपुर थाना कैण्ट गोरखपुर मय हमराह का0 अवधेश पाण्डेय , का0 कुंदन सिंह यादव , का 0 अजीत वर्मा थाना कैण्ट गोरखपुर
5. उ0नि0 सादिक परवेज स्वाट टीम गोरखपुर
6. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम गोरखपुर
7. उ0नि0 अरुण सिंह स्वाट टीम गोरखपुर
8. हे0का0 सनातनमय हमराह हे0का0 मोहसिन व हे0का0 शशिकान्त आदि
R भारत ब्यूरो रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर
Contact This News Publisher