महराजगंज – जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं आपको बता दें कि लगातार बारिश से धान का बेहन अच्छा नहीं रहा और जो अच्छा भी रहा तो पानी में डुबकर समाप्त हो गया है।और अब बेहन डालने में रोपाई के लिए देरी होगी, जिस किसान के पास बीज है उनकी रोपाई हो रही है जिनके पास नहीं है तो तीन से चार सौ रुपए में खरीद कर रोपाई करा ले रहे हैं और जिनके पास ना तो पैसा है ना तो कहीं पर पैसे से बीया मिल रहा है तो ओ किसान अपने खेत में झंडी लगा दिये है जो पिछले वर्ष का धान कटाई करते वक्त गिर गया और खेत की जुताई नहीं हो पाया और वही खेत में निकला हुआ है यानि कि उसे झरगा के नाम से बोलते हैं।झरगा समय से पहले पक जाता है और यदि कटाई में लापारवाही हुई तो वह भी मिलने की उम्मीद नहीं है। फिर भी बीज ना होने के कारण अबकी बार झरगे का ही सहारा दिख रहा है और कुछ किसानों ने बताया कि अबकी बार यह भी आशा नहीं है क्योंकि उनका खेत काफी गहरा है और पानी से लबालब भरा हुआ है अबकी बार किसान बहुत ही चिन्ता में है धान की बीज बहुत ही महंगा खरीद कर डाले हुए हैं वह गल गया।अब आगे देखिए प्रकृति क्या करती है कैसा समय होगा। वहीं आजाद नगर निवासी मजीद ने बताया कि बीया को बचाने के लिए मशीन से लगातार तीन दिन से खेत से पानी निकाल रहे हैं और बार बार बारिश होने जाने से पानी भर जा रहा है जिससे लगातार पानी निकालना पड़ रहा है।बीया को बचाने के चक्कर में अभी फिलहाल ढाई हजार का डीज़ल जला चुके हैं और आगे अभी कितना चलेगा कोई गारंटी नहीं है और बीज का भी कोई गारंटी नहीं है बचेगा कि नहीं इन समस्या को देखते हुए जिला संरक्षक-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महाराजगंज राम सेवक साहू ने सरकार से मांग किया है कि उन किसान भाईयों के लिए इस आपदा में सरकार किसानों का सहयोग करें जिससे किसानों को कुछ राहत मिले।
Contact This News Publisher