उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पटनवा गांव में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष चंद्रभानु यादव जी के नेतृत्व में आधा दर्जन गांव की खराब सड़कों नालियों के निर्माण व जल निकासी की मांग को लेकर सपा मजदूर सभा ने पटनवा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रभान यादव ने कहा कि पटनवा हमीदपुर गोपालपुर ताहिरपुर गांव में सड़क व नाली निर्माण 6 वर्ष पूर्व सपा शासनकाल में उनके जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया है भाजपा के प्रदेश सरकार व केंद्र सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने इन गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया और अपने शासनकाल में किसी भी रोड व नाली का मरम्मत तक करवाने का कार्य नहीं किया। सड़क नाली खराब होने के कारण रोड पर बहते हुए गंदे पानी तथा भरे जलजमाव के कारण लोग पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं।
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्रभारी ईशान मिल्की ने कहा कि वर्षा के जल जमाव के कारण लोगों को तथा बच्चों को डूबने का डर बना रहता है तथा खराब रोड होने के कारण लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं भाजपा सरकार यहां की समस्याओं के प्रति उदासीन लापरवाह है जिससे मजबूर होकर आज हम सब धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कहा कि इन उपयुक्त मांगों को तत्काल दूर नहीं किया गया तो हम सब लोग गांव के बजाय आने वाले समय में तहसील को घेरने के लिए बाध्य होंगे। सभा का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्री काशीनाथ यादव जी ने किया।
मांग का ज्ञापन मुगलसराय तहसीलदार श्री अनिल पटेल जी को धरना स्थल पर सौंपा गया।
इसके अलावा धरना पर बैठने वालों में कार्तिक यादव, सरफराज अंसारी, मुकेश गौड़, नाजमा बेगम, सुरेश सिंह, रामदास भारती, गुलाब सोनकर, सलमान कुरेशी, तारकेश्वर, पाचू चौहान, रामजी यादव, घनश्याम यादव, बाबूलाल यादव, गुलाब सोनकर, प्रभु बनवासी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे