पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01-02-2021 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 18 /21 धारा-379,411 आईपीसी से संबंधित अभियुक्तगण क्रमशः 1-दीप नारायण बैगा पुत्र शंभू बैगा 2-नागराज पुत्र लक्ष्मण खरवार 3-पुजारी बैगा पुत्र देवराज बैगा 4-मोनू पुत्र मुन्ना गौड़ निवासीगण कड़िया, पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 03 नग कापर स्टेटर क्वायल व 02 बोरियों में कटा हुआ कापर का स्टेटर क्वायल (कीमती लगभग 1.25 लाख) बरामद कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
Contact This News Publisher