अमरोहा जिले के थाना सैदनगली में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी के दिशा निर्देशन में विद्या भारती जनपद अमरोहा के जिला प्रमुख अक्षि अग्रवाल,पूर्व छात्र परिषद जनपद अमरोहा के जिला प्रमुख श्री विभोर अग्रवाल जी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों श्री अशोक पैसल जी (प्रबंधक),डॉ पुनीत गुप्ता जी(अध्यक्ष) तथा,पूर्व छात्र परिषद सैदनगली के अध्यक्ष श्री विकास गोला , पूर्व छात्र परिषद सैदनगली के कोषाध्यक्ष,मंत्री, साथी कार्यकर्त्ताओ, विद्यालय के आचार्यों श्रीराम सिंह,श्री अरुण देवल जी,श्री संजीव जी’,श्री यशपाल सिंह जी द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार,छायादार व ईंधनीय पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर विद्या भारती अमरोहा के जिला प्रमुख अक्षि अग्रवाल ने पर्यावरण सुरक्षा व प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा व उनके सम्वर्द्धन के लिए वन महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक द्वारा वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता जी ने प्रकृति में शुद्ध ऑक्सीजन का महत्व व शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक पैसल जी ने वृक्षों को मानव का सच्चा मित्र बताते हुए मानव जीवन व पर्यावरण संरक्षण में वृक्षो के महत्व के विषय मे अपने विचार प्रकट किए।