सोनभद्र के ओबरा में कोरिया के दुसान कम्पनी के द्वारा बनाई जा रही 1320 मेगावॉट की विधुत परियोजना में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब सैकड़ो की संख्या में मजदूरों ने सी प्लांट का काम रोक कर हड़ताल पर चले गए। मजदूरों के आरोपो के अनुसार ठेकेदारों ने कई महीने का वेतन नही दिया है। नाराज मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए और सी प्लांट में जाने वाला रास्ता ब्लाक कर दिया। लगभग 15 दिनों से मजदूर आन्दोलनरत है पर सी प्लांट का काम कर रही दुसान के कोई अधिकारी मजदूरों की सुध तक नही लिए जिससे आज मजदूर भड़क गए। और सड़क को ब्लाक कर जाम लगा दिया। सुबह 07 बजे से मजदूर काम बंद कर 11 बजे तक बैठे रहे पर कोई आला अधिकारी मजदूरों से बात करने के लिए नही आया । वही जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल आदेश देकर ओबरा एसडीएम व श्रम अधिकारी मौके पर भेजा ।वही इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आप लोगो के माध्यम से मेरे संज्ञान में ये बात आई है मैंने तत्काल ओबरा एसडीएम व श्रम अधिकारी को मौके पर भेज कर मजदूरों की मांगों को जल्द पूरा कराने का आदेश दिया है। जिन मजदूरों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है उनका रजिस्ट्रेशन करवाने का काम किया जाएगा।
Byte — अभिषेक सिंह ( जिलाधिकारी सोनभद्र )
Contact This News Publisher