वाराणसी। प्रत्येक वर्ष सावन मास में काशी शिवमय हो जाती है काशी में रहने वाले प्रत्येक समाजिक संस्था भगवान शिव के प्रति जागरूक रहते हैं इसी क्रम में सहयोग अभियान काशी के प्रमुख पंकज अग्रवाल और उनके अभियान के पदाधिकारी द्वारा चौक थाना अंतर्गत बुलानाला राम जानकी मंदिर में 5 दिनों से चल रहे शिव महापुराण कथा मंहत आचार्य राम अवध शास्त्री के श्री मुख से सुनकर विद्वत समाज के बंधुओं ने कथा सुनी और भगवान शिव पार्वती की आरती उतारकर हर हर महादेव के नारे लगाए व काशी को कोरोना महामारी से मुक्त करने की प्रार्थना की। पंकज अग्रवाल ने बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान राम जानकी मंदिर में शिव महापुराण की कथा सुनकर और भगवान की आरती और दर्शन पूजन कर सत्यापन कर रहे उन्होने कहा कि रात में सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए जो भक्त दूर दूर से काशी में आएंगे उनके लिए जलपान और फलाहार का भी व्यवस्था किया जाएगा । दूर-दूर से काशी में आए भक्तों की सेवा सहयोग अभियान काशी के पदाधिकारियों का मुख्य उद्देश्य है। प्रमुख सहयोगी श्रीमती ज्योती अग्रवाल ,श्री राजेश अग्रवाल माडी वाले, प्रभारी श्री संजय शर्मा जी ,राजीव अग्रवाल, राहुल शर्मा ,रोहित शर्मा ,मनोज शर्मा, अकूर दबे , दिनेश , प्रदीप रस्तोगी ,राकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Contact This News Publisher