वाराणसी रोहनिया थाना अंतर्गत दिनांक 29 जुलाई को मोहनसराय ओवर ब्रिज पर शाम 7:30 बजे करीब राजेश कुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय भोला जायसवाल निवासी तमाचा बाद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी निवासी की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी जिस के संबंध में थाना रोहनिया पर मुकदमा अपराध संख्या 374/2021 धारा 302 120 बी भा द वि बनाम सुंदर जसवाल शिवम जायसवाल शुभम जायसवाल पुत्रगण विजय जायसवाल सैल पत्नी विजय जायसवाल तथा विजय जायसवाल पुत्र स्वर्गीय भोला जयसवाल निवासीगण तमाचा बाद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था घटना के सफल अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच और रोहनिया पुलिस की संयुक्त टीम हत्या के खुलासे के लिए काम कर रही थी जिसमें सर्विलांस सेल की मदद से पता चला कि घटना वाले दिन मृतक की पुत्री का किसी जावेद नाम के लड़के से लगातार बातचीत हो रहा था और उसी लड़के से राजेश जायसवाल की पुत्री का प्रेम संबंध था करीब 1 वर्ष पूर्व मृतक की पुत्री द्वारा अपना पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन किया गया था जिसमें मृतक की लड़की ने पासपोर्ट में अपने पिता का नंबर ना देकर घटना में शामिल अभियुक्त जावेद का नंबर दिया था पुलिस जांच के दौरान राजेश जयसवाल से पूछताछ की गई उसके द्वारा अपनी पुत्री का पासपोर्ट बनवाने के संबंध में अनभिज्ञता प्रकट की तथा राजेश ने अपनी पुत्री व अभियुक्त के परिजनों ने लड़के तथा लड़की को काफी डांटा दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे लेकिन मृतक राजेश इसके लिए राजी नहीं थे तब अभियुक्त जावेद अहमद व मृतक की पुत्री ने अपने पिता राजेश जायसवाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए अभियुक्त राजेश से कहा कि मैं यह रहेंगे और ना ही हमारी शादी में अड़चन आएगी शाम दिनांक 29 जुलाई लड़की द्वारा अभियुक्त जावेद को फोन से पिता का लोकेशन देते हुए बताया गया कि मेरे पिता नानी को हेरिटेज अस्पताल खाना लेकर जा रहे हैं तब अभियुक्त जावेद ने अपने साथी आकिब के साथ अपनी स्वयं की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर से पीछा करते हुए सुनसान स्थान मोहनसराय ऊपर बीच पर गोली मारकर राजेश जायसवाल की हत्या कर दी और पुनः उसी रास्ते से वापस अपने घर लौट आया और घटना की पूरी जानकारी तक की पुत्री को बताया अभियुक्त जावेद ने पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस करीब 6 माह पूर्व बिहार के बिक्रमगंज से खरीद कर लाया था गिरफ्तार करने वाली टीम में अश्वनी चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच वाराणसी ग्रामीण अविनाश भारती प्रभारी निरीक्षक रोहनिया वाराणसी ग्रामीण उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह सर्विलांस प्रभारी वाराणसी ग्रामीण की टीम रही
Contact This News Publisher