महाराजगंज राम आशीष त्रिपाठी ब्यूरो चीफ
महाराजगंज फरेंदा नेशनल हाईवे पर लापरवाही की वजह से आए दिन हादसों की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में फरेंदा सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को लगभग 5:00 बजे अनियंत्रित ट्रक और टेंपो की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों का मौके पर मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर बताते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।यह घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह के पास बनकटा की है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई व 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 4 लोग टेंपो में सवार होकर गोरखपुर से नौतनवा को जा रहे थे। जिसमें चंद्रशेखर पुत्र विंध्याचल उम्र 40 वर्ष , विद्यावती पत्नी संजय सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई जब कि अंजलि पुत्री संजय सिंह उम्र 12 वर्ष व प्रिंस पुत्र संजय सिंह उम्र 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी बनकटी भेजा जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल 2 को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मृतकों का आपसी संबंध भाई बहन का था। इस संबंध में फरेंदा थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है शव की शिनाख्त कर ली गई है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है