बिलासपुर 02 जुलाई 2021। हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवकों एवं युवतियों को हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्र्रिशक्षण आवासीय है। छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जाॅब प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे पात्र युवक, युवतियां जो स्थायी जाति प्रमाण पत्र तथा जाति सत्यापन प्रमाण पत्र- धारक हों, जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हों, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी अन्य विषय में हायर सेकेण्डरी परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, हायर सेकेण्डरी स्तर में एक विषय अंग्रेजी हो जिसमें उत्तीर्ण हो, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तथा परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, इस प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में 10 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाॅक डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, छ.ग. को आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रशिक्षण से संबंधित आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभाग की वेबसाइट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद पर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में अवलोकनार्थ उपलब्ध है।