वाराणसी(उत्तर प्रदेश). पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन बहुत ही तेजी में हो रहा है. इसी बीच वाराणसी के करधना के सेवापुरी ब्लॉक के सेक्टर नं. 3 स्थित करधना ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सेवापुरी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमन कुमार सिंह ने बताया कि करधना ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर आज वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इसमें गांव के अधिकतर सदस्यों ने हिस्सा लिया. फिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होनें कहा कि सेवापुरी ब्लॉक के सेक्टर नं. 3 स्थित करधना की आबादी ज्यादा है और वैक्सीनेशन की कमी है.
उन्होंनें सरकार और स्वास्थ्य विभाग से अपील की कि ग्राम पंचायत करधना में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का काम कराया जाए. क्योंकि पूरे ब्लॉक का सबसे बड़ा आबादी वाला गांव करधना है और उस हिसाब वैक्सीन की कमी है.
Contact This News Publisher