बिलासपुर 04 अगस्त 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संेदरी ग्रामीण बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश डाॅ सुमीत कुमार सोनी द्वारा विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जनोपयोगी स्थाई लोक अदालत के बारे में आम जन को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनोपयोगी स्थाई लोग अदालत में आम जन को दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं जैसे बिजली, प्रकाश, पानी, सड़क, शिक्षा सफाई, डाक, टेलीफोन, परिवहन इत्यादि का निराकरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बिना न्यायालय शुल्क या फीस अदा किये बिना अव्यवस्था, अनियमितता, असावधानी या सेवा में कमी को दूर कराने का कार्य इस अदालत में किया जा सकता है।
जनपयोगी स्थायी लोक अदालत के अंतर्गत परिवहन सेवा जिसमें यात्री एवं माल की ढुलाई, सड़क एवं जलमार्ग, डाक, टेलीफोन सेवा, किसी संस्था के द्वारा जनता को बिजली, प्रकाश या पानी की आपूर्ति, सार्वजनिक संरक्षण या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय में सेवा, बीमा सेवा, बैंकिग और अन्य वित्तीय संस्थानों की सेवा, किसी भी प्रतिष्ठान के द्वारा जनता को ईंधन की आपूर्ति, शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान, आवास एवं अचल संपत्ति की सेवाओं की कमी से संबंधित शमनीय प्रकृति के मामले प्रस्तुत किये जा सकते है।