संतकबीरनगर– जिले के चर्चित समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी अपनों के हर सुख दुख में सम्मिलित होते नजर आते हैं इसी क्रम में आज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी खलीलाबाद ब्लाक के सियारा साथा गांव पहुंचे अपने बेहद करीबी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुमताज अहमद के परिवार से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। वही तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी से बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करवाने की बात कही। आपको बता दें कि सियरा साथा गांव के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुमताज आमद के घर पर चढ़कर उसी गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें मुमताज अहमद के तीन परिजन चोटिल हुए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कोतवाली पुलिस से बात करते हुए कार्यवाही की मांग की थी मामले में मुकदमा पंजीकृत भी हुआ है। वही आज अपने काफिले के साथ पीड़ित मुमताज के घर पहुंचे समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कुशल क्षेम जानते हुए स्थानीय पुलिस को बुला कर तत्काल मामले में कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
Contact This News Publisher