आजमगढ़। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कालेजों में दाखिले के लिए शुक्रवार को जिले में 62 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई। कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए गए। थर्मल स्कैनिंग के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में दाखिला नहीं मिला। जो मास्क पहनकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा केंद्रों पर मास्क दिए गए। उसके बाद उन्हें प्रवेश मिला। कुल 26 हजार अभ्यर्थियों में मात्र 23 हजार 983 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। बाकी 2017 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर साबुन व सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था रही। जहां कुल 26 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। एक केंद्र पर सबसे अधिक 500 एवं सबसे कम 300 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिए है। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को फेसशील्ड, फेसमास्क, हैंड सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया। वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, उप जोनल मजिस्ट्रेट और अन्य लोगों की तैनाती की गई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक की रही। उन्होंने बताया कि लिए कुल 26 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए जिले में 62 केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में एक हजार तीन व दूसरी पाली में 1014 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। दोनों पालियों में कुल 23 हजार 983 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
Contact This News Publisher