यूपी के जिला अमरोहा थाना सैद नगली ग्राम बहापुर इन्दृपाल पुत्र वीरबल उम्र 42 वर्ष , रात्रि 8.30 बजे मटर के खेत में पानी चलाने गये थे। सुबह 7:00 बजे उनकी पत्नी मायादेवी चाय लेकर पहुंची तो इन्द्रपाल मृत अवस्था में उसी सिंचित मटर में औंधे मुंह पड़े मिले।जिनके शरीर पर गम्भीर चोट के निशान हैं जिसमें गले , चेहरे व दोनों टांगों पर खुले हुए निशान हैं। ऐसे में परिजनों का मानना है कि उनकी मौत हत्या के कारण हुई है। सुबह मौके पर क्षेत्र विधायक श्री महेन्द्र सिंह खडगवंशी ,ए एस पी अजय प्रताप सिंह व सैद नगली थाना प्रभारी राजीव शर्मा पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि प्रकरण की निशाक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Contact This News Publisher