बिलासपुर 07 अगस्त 2021। विकासखण्ड तखतपुर के अंतर्गत नव गठित ग्राम पंचायतों मंे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन प्रस्तुत करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति पात्र होंगे।
नवगठित ग्राम पंचायत घुटकू (घानापार), परसदा, खरगहना, कुरेली, खजुरी, पांड, घोघाडीह और भिलौनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आंमत्रित किये गये है।
संबंधित सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति को 3 माह कार्य अनुभव होना चाहिए एवं आवेदन तिथि से 3 माह के पूर्व पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट-क में ही स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति के बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदक ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में 2 पासपोर्ट फोटो सहित आवेदन पत्र 25 अगस्त 2021 तक शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तखतपुर के कार्यालय में स्वीकार किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।