यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के थाना हलधरपुर अंतर्गत चतरिया गांव में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने 18 वर्षीय युवक की कमरे में बंद कर लाठी, डंडे व रॉड से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी मधुबन अमित कुमार, थानाध्यक्ष हलधरपुर निहार कुमार नंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना हलधरपुर क्षेत्र अंतर्गत चतरिया गांव में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे 18 वर्षीय प्रदुम्न पुत्र सुखनंदन अपने घर के सामने बरामदे में बैठा था। इस दौरान उसके पट्टीदार उदय भान पुत्र सुकई, मिंता पत्नी रामानंद, कंचन चौहान पुत्री रामानंद एवं युवराज पुत्र रामानंद आदि ने उसे रामानंद के घर में बुलाकर ले गए। पुरानी रंजिश को लेकर चारों पट्टीदार प्रदुम्न को लेकर लाठी, डंडे और राड से कमरे में बंद करके जमकर पिटाई किया। प्रदुम्न गंभीर रूप से लहूलुहान होकर तड़पने लगा। इसी बीच ग्रामीण व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से प्रदुम्न को उपचार के लिए सीएचसी रतनपुरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी मधुबन अमित कुमार, थानाध्यक्ष हलधरपुर निहार कुमार नंदन दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक की मां सुनीता देवी ने हलधरपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने चाचा उदयभान, चाची मिंता देवी, चचेरी बहन कंचन तथा चचेरे भाई युवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष हलधरपुर निहार नंदन ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।