सावन के आखिरी सोमवार को नगर क्षेत्र के भंवरनाथ सहित जिले के अन्य शिवमंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर-हर महादेव और बोलबम के जयकारे से वातावरण शिवमय हो गया। सावन के आखिरी सोमवार की सुबह सुहाने मौसम के बीच शिवमंदिरों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। नगर के भंवरनाथ मंदिर पर तो शिव शंकर को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। वहीं मंदिर परिसर के बाहर लगे मेले में बच्चों ने जमकर खिलौनों की खरीददारी की। यही हाल नगर के एलवल त्रिमुहानी, मातबरगंज शंकर तिराहा, बौरहवा बाबा, नरौली, पंचदेव मंदिर, पुरानी कोतवाली, कटरा सहित अन्य शिवमंदिरों का था। इस दौरान शिवभक्तों द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव के जयकारे और घंटा-घडिय़ाल की आवाज से क्षेत्र शिवमय हो गया। मेजवां: फूलपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सावन के आखिरी सोमवार को भोले भंडारी को जल चढ़ाने को रेला उमड़ पड़ा। इसके अलावा निकटवर्ती दुर्वासाधाम में छित्तेपुर, सिकरौर, सरायमीर, अंबारी, जगदीशपुर, मार्टिनगंज, दीदारगंज, मुंडियार, मनरा, खुरासो, पल्थी आदि स्थानों पर भी शिवमंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ लगी रही। महाराजगंज: सावन के आखिरी सोमवार को भैरो बाबा धाम पर जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों द्वारा लगाए जा रहे बोलबम के जयकारे से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। भैरो बाबा धाम पर पूरे दिन भोलेबाबा के दर्शन का तांता लगा रहा।
Contact This News Publisher