आपको बता दें कि यह पर्यावरण समिति प्रत्येक रविवार को अपने निश्चित स्थान जहां तय करके रखते हैं आस पास के गाँव मे पौधा रोपण का काम करते हैं इसके अलावा पर्यावरण समिति में जितने भी सदस्य हैं उनके जन्म उत्सव पर पौधारोपण का कार्य करती है आज समिति के सदस्य सनकुमार सुर्या एवं महेश साहू के जन्मदिन पर ग्राम महमंद में पौधा रोपण किया छत्तीसगढ़ पर्यावरण समिति अपने संगठन को पूरे जिले में विस्तार कर रही है और जिले स्तर पर संगठन करते आ रही है ताकि आने वाले समय पर पर्यावरण को बचाया जा सके साथ ही साथ शादी विवाह कार्यक्रम में नव दम्पति से भी पौधारोपण कराते हैं और उनको संभाल कर रखने के लिए प्रेरित करते हैं यह समिति 5 फीट से बड़े पौधे लगाते हैं ताकि इस पौधे के रखरखाव में ज्यादा दिक्कत ना हो और जिनके यहां लगाते हैं उनसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने पौधे को अपने बच्चे की तरह संभालिए। यह समितिअभी तक 1500 से ज्यादा पौधे लगा चुकी है और पौधे को पेड़ बनाने के लिए वचन बद्ध है आज के पेड़ लगाओ कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश सुर्या को भी आमंत्रित किया गया इस अवसर पर जिनका जन्मदिन था सनकुमार सुर्या महेश साहू ओमप्रकाश सुर्या डॉ सुखाऊँ निसाद बेद राम निर्मलकर सुनील भोई तिलक साहू जगत रजक अमित रजक लवकुमार गीता विश्कर्मा जगदेव रजक विक्की निर्मलकर आदि पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए
Contact This News Publisher