यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद मे शनिवार को माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश श्री उपेंद्र तिवारी जी की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा गांव-गांव में खेल मैदान स्टेडियम बनाने की मुख्यमंत्री की योजना का जिक्र किया इस संबंध में समस्त अधिकारियों से जानकारी ली गई एवं कार्य कराने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा तीन लाख से ऊपर भुगतान करने वाले ग्राम पंचायतों की जांच कराने के निर्देश दिए एवं बाल पेंटिंग के माध्यम से ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि का उल्लेख कराने के भी निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा थाना, अस्पताल, ब्लॉक एवं तहसील इन संस्थान को जनता को सुविधा पहुंचाने वाला प्रमुख संस्थान बताया गया एवं इसको निरंतर सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा युवक मंगल दल एवं युवती मंगल दल का हर ग्राम स्तर पर गठन के निर्देश दिए एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खेल सामग्री ब्लॉक स्तर पर वितरण करने के भी निर्देश दिए। इसी क्रम में हर ब्लॉक में 15-20 ओपन जिम बनवाने के लिए ए0ड़ी0ओ0 पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी द्वारा गांव में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इसी क्रम में बिजली की व्यवस्था में काफी गड़बड़ी मिलने पर इसको सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालय एवं अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता शत प्रतिशत होनी चाहिए एवं किसी भी मरीज को बेवजह कोई डॉक्टर परेशान न करें, किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उक्त अवसर पर जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, परिजनों निदेशक, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।