यूपी(रामपुर) रामपुर जनपद के मिलक तहसील में भारतीय किसान संघ द्वारा धर्मपुरा बाईपास पर चल रहे किसानों की निज़ी ज़मीन पर बन रहे पंचायत भवन के विरोध में धरना प्रदर्शन के पाँचवें दिन रक्षाबन्धन का त्यौहार धरना स्थल पर ही मनाया गया। इस अवसर पर धरना स्थल पर पहुँचीं मुस्लिम बहिनों द्वारा अपने हिन्दू भाईयों की कलाई पर राखी बाँधकर रक्षा का बचन लिया। इस अवसर बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि आज पूरे देश में भाई बहिन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है लेकिन वहीं मिलक प्रशासन की तानाशाही और ग़लत नीतियों के कारण आज हमारे किसान भाई अपना त्यौहार बीच सड़क पर धरना स्थल पर मना रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस पवित्र त्यौहार को देखते हुए परिवहन निगम की बसों में बहिनों के लिए मुफ़्त में यात्रा करने के लिए उपहार दिया है। लेकिन मिलक प्रशासन को इससे भी कोई फ़र्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है कि हमारे क्षेत्र के किसान अपने घरों में न पहुँच कर यह त्यौहार धरना स्थल पर ही मना रहे हैं। आगे कहा कि हमारे सभी किसानों ने यह तय कर लिया है कि प्रशासन जब तक अपनी साफ़ नियत और ईमानदारी के साथ धर्मपुरा में किसानों की निज़ी ज़मीन की पैमाईश नहीं करेगा तब तक हमारा यह शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा। क्योंकि हमारा भारतीय किसान संघ एक राष्ट्रवादी किसान संगठन है और वह कोई भी ऐसा कार्य नहीं करता है जिससे कि हमारे देश की जनता तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान हो। हम हमेशा शान्ति बार्ता के पक्ष में हैं। इसलिए प्रशासन को हमारी समस्या का समाधान कराना ही होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार, प्रेमबहादुर गंगवार, विनोद पटेल, गुलफ़ाम अंसारी, इरशाद, उवैस, उज़ैर, ज़ुबैर, शाहनबाज़, इक़बाल, जाने आलम आदि किसान मौजद रहे।