यूपी के जनपद कासगंज के कस्वा अमांपुर में साप्ताहिक बाजार बंदी का पालन नहीं हो पा रहा है। रविवार को बाजार बंदी निर्धारित है। लगभग तीन वर्ष से बाजार बंदी होती थी लेकिन पांच महीने से बाजार बंदी का असर कम हो गया है। कुछ दुकानदार खुलेआम साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते है। कस्बे के लोगो ने जिलाधिकारी महोदय कासगंज से साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करने की मांग की है। महीपाल वर्मा, ताहिर हुसैन, विनीत अग्रवाल, मोहित गुप्ता, हर्ष चैहान, छोटू, ताज, विवेक गर्ग, तस्लीम, दीपक मिश्रा,चिराग गुप्ता, सोनू गुप्ता, गौरव गुप्ता, गजेन्द्र शाक्य, मनीष प्रजापति, जयपाल यादव, पकज, मनोज सरार्फ, युनिश हुसैन, दीपक जोशी, शिवम चैहान, खेमका, राहुल, रूपेन्द, देवेन्द्र पालीवाल, बन्टू, मुकेश साहू, दाऊ आदि ने मांग की है।
Contact This News Publisher