उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगिआदित्य नाथ जी के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने अपने आवास सैदनगली स्थित पहुँचकर अपनी बहिन से राखी बंधवाई। बताते चले अभिषेक कौशिक सैदनगली के निवासी है उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर घर आकर अपने बहिन से राखी बंधवाई वहीं उनकी बहिन आस्था शर्मा ने भी अपने भाई की लंबी आयु की ईश्वर से कामना की।बताते चले भारतीय जनता पार्टी के अमरोहा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने भी अपनी बहिन से राखी बंधवाई ।वहीं दोनों भाइयों अभिषेक कौशिक और अभिनव कौशिक ने अपनी बहिन की सुरक्षा किये जाने का संकल्प लिया।ओएसडी अभिषेक कौशिक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बहिनो को त्योहार के अवसर पर रोडवेज बस में फ्री सेवा देकर बहिनो को विशेष सौगात दी है।हम उनके बहुत आभारी हैं।
Contact This News Publisher