जनपद कासगंज /न्यौली। मां गंगा ग्रामीण स्वच्छता समिति ने उढैर पुख्ता में अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। गांव की गंदगी को आबादी क्षेत्र से दूर डलवाया। सफाई अभियान के दौरान टीम की संयोजिका वंदना सिंह राघव ने लोगों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की समाजसेवी संदीप सिंह राघव ने कहा कि टीम अभियान को गति देने का प्रयास कर रही है। गंगा के साथ साथ गंगा के किनारे बसे गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान विक्रम सिंह राघव, नीरज सिंह राघव, प्रसादी लाल साहू, अब्दुल हसन, मुस्तकीम, इसरार समेत अन्य मौजूद रहे।
Contact This News Publisher