जनपद कासगंज के सोरो में आज उ0 प्राथमिक विधायल कादरबाडी सोरो पर नवागंतुक शिक्षक सम्मान समारोह व शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन दीपक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दिवाकर पाराशर कोविड-19 से मुक्ति व शुद्धिकरण यज्ञ के प्रारंभ के साथ की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र रहे। अन्य अतिथिगणों में माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजली अग्रवाल, जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय सचिन कुमार, एस०आर०जी० महोदय योगेश कुशवाह, सचिव जसवीर सिंह, चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज के संस्थापक कवि लालाराम पल्लव एवं बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा कादरबाड़ी के शाखा प्रबंधक दर्पण माहेश्वरीश् की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती माँ पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मुख्य अतिथियों के स्वागत की श्रृंखला की शुरूआत हुई, जिसमें शिक्षक बंधुओं द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। इसके बाद कादरबाड़ी पंचायत के समस्त नवागंतुक शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों के स्वागत, सम्मान व परिचय का सिलसिला शुरू हुआ, जिसे सभी ने बड़े ध्यान से सुना व उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटस्वरूप प्रदान किये गए एवं सभी नवागंतुक शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों को भी डायरी पैन और प्रेरणा लक्ष्य की प्रति देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कादरबाड़ी पंचायत के शिक्षक संकुल सुनील कुमार सक्सेना, सत्यनारायण दक्ष, अखिलेश कुमार, दीपक अग्रवाल, शिक्षक महावीर सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव सोनी, राकेश शाक्य, वीरेंद्र माहेश्वरी, नरेश चन्द्र, होरीलाल, राजकुमार, जय प्रकाश, पंकज गुप्ता, जोलेश कुमार जैन, शिक्षिका बहनें संतोष, अर्चना पाठक, आयुषी शर्मा, प्रेमलता दुबे, लक्ष्मी देवी, सिरोजा रानी, आस्था चतुर्वेदी और संतोष मिश्रा, अतुल मिश्रा एवं पंकज मिश्रा जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही जिन्हें कलम देकर सम्मानित किया गया।