कासगंज। जनपद भर में कोविड 19 वैक्शीनेशन को लेकर जहां विपक्षी दल अफवाह बता रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुडे लोग इस वैक्शीन लगजाने से अपने आपको गौरवांवित समझ रहे है। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा. अभिनाश कुमार की देखरेख मे स्वास्थ्य विभाग ने कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काँलेज और आयुर्वेदिक मेडिकल रिसर्च सेंटर में कोविड 19 की वैक्शीन लगाई गई।कलावती नर्सिंग इंस्टीटयूट एंड पैरामेडिकल आयुर्वेदिक मेडिकल काँलेज रिसर्च सेंटर सेंटर के डायरेक्टर डा. नवीन चंद्र गौड ने पहली कोविड 19 की वैक्शीनेशन लगवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मै आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर आज मुझे और काँलेज के स्टाप सहित 85 छात्र, छात्राओ को कोविड 19 की वैक्शीन लगाई गई। मै वैक्शीन लगने के बाद पूरी तरह से स्वास्थ हूं, इसे सब लोगों को लगवानी चाहिए,जो अफवाह फैलाई जा रही है, वैक्शीन लगने से लोग परेशान होते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. नागेंद्र कुमार, डा. वविता सिंह मेडिकल सुपरीटेंडेंट कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल सहित बडी संख्या में काँलेज स्टाप मौजूद रहा है।
Contact This News Publisher