वाराणसी : भूमिका उपाध्याय
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में महिलाओं के शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं स्वालंबन हेतु प्रतिबद्ध महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा आज दिनांक 27, अगस्त 2021 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं ट्राई टू फाइट फाउंडेशन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में केंद्र के द्वारा अंगीकृत मलदहिया मलिन बस्ती में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में श्रीमती रश्मि दुबे जो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर पांडेपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर वाराणसी की प्रबंधक है जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि परिवार में बढ़ती हिंसा को महिलाएं अपनी संकल्प शक्ति एवं उनके सामाजिक अधिकारों के साथ रोक सकती हैं, जिसमें अगर किसी घर में कोई हिंसा हो तो घंटी बजाएं, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अध्ययन केंद्र की नोडल अधिकारी प्रोफेसर वन्दना सिन्हा ने किया कार्यक्रम की आयोजक डॉ रश्मि सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला अध्ययन केंद्र के उद्देश्यों एवं कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।डॉक्टर अनीता ने अपने वक्तव्य मे महिलाओ को घरेलू हिंसा के प्रतिकार के लिए प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन भी किया।इस जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता राय रंजीत उपाध्याय वैभव मिश्रा अंकित श्रीवास्तव यज्ञ द्विवेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया |
Contact This News Publisher