रायबरेली-इन दिनों उत्तर प्रदेश में अवैध और वैध हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर , नर्सिंग होम चरम सीमा पर है जहां लगातार दुगनी आमदनी के चक्कर में चाहे झोलाछाप डॉक्टर हो या फिर लाइसेंस धारी डॉक्टर उनके द्वारा कही न कही गलत दवाइयां और गलत इंजेक्शन के द्वारा अक्सर मासूमों की जान चली जाती है एक ऐसा ही मामला दिल दहला देने वाला प्रकरण सामने निकल कर आया जहां आज सुबह पूरे लाल त्रिवेदी मजरे शेखापुर की रहने वाली 7 वर्षीय बालिका अपने पिता के साथ कुर्मिया मऊ चौराहा पूजा मेडिकल स्टोर में अपना इलाज करवाने आई थी जहां डॉक्टर विजय पाल लोधी के द्वारा गलत इंजेक्शन लगा देने के कारण 7 वर्षीय किशोरी की स्थिति नाजुक बन गई जहां आनन-फानन में डॉ विजय खुद अपनी गाड़ी से उसे रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां वहां पर भी उसकी हालत नाजुक बनी रही 10 से 15 मिनट बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिर डॉक्टर विजय ने चलाकि दिखाते हुए परिजनों को गाड़ी में बैठा कर थाना गुरबक्श गंज भेज दिया और कहा आप चलिए हम आ रहे हैं उसके बाद डॉक्टर विजय मौके से फरार हो गए जहां तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना गुरबक्श गंज में दी परिजनों के द्वारा तहरीर दी जा रही है तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा,लेकिन अभी भी डॉक्टर फरार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायबरेली जिले के थाना गुरबक्श गंज के अंतर्गत पूरे लाल त्रिवेदी मजरे का बताया जा रहा है जहां 7 वर्षीय बालिका की तबीयत कल शाम को अचानक खराब हो गई थी जहां वे आज सुबह अपने परिजन के साथ कुर्मियां मऊ पूजा मेडिकल स्टोर में इलाज करवाने आई थी जहां गलत इंजेक्शन और गलत दवा के कारण उसकी हालत नाजुक बन गई जहां डॉक्टर विजय पाल लोधी ने आनन-फानन में अपनी गाड़ी में 7 वर्षीय बालिका और उसके परिजनों को ले जाकर रायबरेली के थाना क्षेत्र बछरावां प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तकरीबन 1 घंटे तक लड़की को भर्ती किए हुए थे जब उसके मामा वहां पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर से पूछा हमारी भांजी की हालत कैसी है तो उन्होंने जवाब दिया आप की भांजी की मृत्यु हो चुकी है यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया लेकिन डॉक्टर विजय चलाकि दिखाते हुए परिजनों से कहा आप गाड़ी में बैठ कर चलिए हम पहुंच रहे हैं आप का किराया भी नहीं लगेगा मृतक बालिका के परिजनों ने डॉक्टर से कहा आप भी साथ में चलिए लेकिन डॉक्टर ने कहा आप लोग चलिए मैं आ रहा हूं उसके बाद डॉ विजय मौके से फरार हो गए उनका कहीं भी अता-पता नहीं चला तत्काल आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना गुरबक्श गंज में दी जहां संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होत करते हुए फरार डॉक्टर की तलाश की जा रही है फिलहाल ऐसे बहुत से डॉक्टर हैं जो दुगनी आमदनी के कमाने के चक्कर में अक्सर मासूमों की जान ले लेते हैं जहां उनके द्वारा आए दिन मासूमों की जान जाती है अब देखना है ऐसे में रायबरेली के सीएमओ और पुलिस प्रशासन डॉ विजय के ऊपर क्या एक्शन लेता है या इसे भी ठंडे बस्ते में बंद करके डाल दिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार चल रही है आप किसी भी दिशा में जाएं और जिधर भी नजर डालेंगे उधर ही झोलाछाप डॉक्टरों की लुभावने पोस्टर लगे नजर आएंगे जिससे पढ़े लिखे लोग के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इन झोलाछाप डॉक्टरों के शिकार बनते जा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण आप किसी भी समय गुरबक्श गंज थाना परिसर से चन्द कदम की दूरी पर भी कई हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग आज भी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है अब एक सवाल यह भी पैदा हो रहा है कि जब कभी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली से पंजीकृत दलों की लिस्ट मांगी जाती है परंतु स्वास्थ्य महकमा आज भी पंजीकृत हॉस्पिटल लिस्ट देने में आनाकानी कर रहा है तो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य महकमा भी इसी चैन की एक कड़ी भी है और उन्हें मंथली सुविधा शूल्क पहुंच जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी एक तरफ नजर नहीं डालता और मामला टाय टाय फिश हो जाता है।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी