वाराणसी :इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त,सोमवार के दिन मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 29 अगस्त की रात 11 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जाएगी जो 30 अगस्त की रात 02 बजे तक रहेगी। ऐसे में पूरे देश में 30 अगस्त को ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त——
जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र 30 अगस्त की सुबह 06 बजकर 39 मिनट पर रहेगा। ऐसे में जन्माष्टमी के पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट से रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का पारण 31 अगस्त प्रातः 5:58 के बाद होगा l
दूर्वा अष्टमी का मान 30 अगस्त सोमवार को होगा अर्ध रात्रि को अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र का संयोग एक साथ मिल जाने के कारण जयंती योग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत पूर्व जन्म उत्सव 30 अगस्त सोमवार को सबके लिए होगा अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र एवं सोमवार चंद्रमा वृषभ राशि में सबका एक साथ मिलना अत्यंत दुर्लभ एवं पुण्य फल कारक होगा ।
Contact This News Publisher