उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के तहसील धनौरा में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ब्लू बर्ड्स कालेज धनौरा में किया गया । कार्यशाला में चार सत्र रहे । प्रथम सत्र में डॉ• मोहित त्यागी जी ने कोरोना की बीमारी व उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी। खाँसी, जुकाम, गले में खरांस, साँस लेने में दिक्कत आदि और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। द्वितीय सत्र में श्री राहुल अग्रवाल जी (विद्यालय प्रबंधक) ने चिकित्सा में काम आने वाले उपकरणों जैसे थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर,ऑक्सीजन cylender आदि के प्रयोग और विशेष तौर से उनके प्रयोग में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में गहनता से समझाया। तृतीय सत्र आयुर्वेद, घरेलू उपचार और योग पर आधारित था । इस सत्र में श्री राजकुमार पाल जी (सह नगर कार्यवाह,धनौरा) ने इस कोरोना काल में माताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका के साथ घर में प्रयोग किये जाने वाले मसालों जैसे दालचीनी, अजवाइन, सौंठ, पीपल, तुलसी, अदरक,हल्दी आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही आपने योग की महत्ता बताते हुए योग आसन, सूर्यनमस्कार, कपालभारति, प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। शिविर के चतुर्थ और समापन सत्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरोहा के जिला कार्यवाह श्री कृष्ण कुमार जी ने संबोधित किया ! उन्होंने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में संघ के द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख कर पुराने अनुभवों के आधार पर इस कोरोना की बीमारी से प्राथमिक स्तर पर ही बचाव के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना बनाई गई हैं और उन्हीने उसकी आवश्यकता और महत्त्व को विस्तार से बताया !
इस कार्यशाला में धनौरा नगर व धनौरा खण्ड के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक व प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रही । ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला लगाकर लोगो प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गयी है।