कासगंज। पटियाली नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर की चेयरमैन श्रीमती डॉ. शशि मिश्रा ने की। इसी दौरान चेयरमैन डॉ. शशि मिश्रा एवं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बोर्ड की बैठक लेते हुए सभासदों से कस्बा में विकास कार्यों के संबंध में वार्ता की, वहीं सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए।
बतादें कि सोमवार को पटियाली नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक नगर चेयरमैन की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी व सभासदगणों की उपस्थिति में हुई। जिसमें निम्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श के उपरांत सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें सबसे पहला प्रस्ताव नगर में साप्ताहिक बाजार बंदी रविवार के दिन नगर के बाईपास रोड स्थित मीना बाजार लगवाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। दूसरा प्रस्ताव पंचायत कर्मियों को सांतवें वेतनमान के अनुसार मकान किराए भत्ता दिए जाने पर विचार हुआ, तीसरा प्रस्ताव तालाब, पोखर तथा निर्माणाधीन गौशाला में विधुत कनेक्शन करवाये जाने पर विचार किया। तीनो प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। इसी दौरान नगर की चेयरमैन डॉ. शशि मिश्रा ने कहा कि कस्बा में मीना बाजार लगने से छोटे व्यापारियों को रोजगार भी मिलेगा और नगर पंचायत को राजस्व का फायदा होगा l
Contact This News Publisher